यह राघव चड्डा हैं, ये आम आदमी पार्टी के टॉप नेता हैं। इन्हें आम आदमी पार्टी ने इनकी छोटी सी उम्र में उतना दिया है जितना ये किसी अन्य पार्टी में रहकर 60 साल की उम्र में भी हासिल न कर पाते।
अरविंद केजरीवाल जेल जा चुके हैं, इस वक्त राघव चड्डा गायब हैं। बताया जा रहा है कि राघव चड्डा अपनी पत्नी एक्ट्रेस परणिती चोपड़ा के साथ लंदन में हैं।
ऐसे समय में जब आम आदमी पार्टी को राघव चड्डा की विशेष ज़रूरत थी उस वक्त यह देश से बाहर चले गए।
आम आदमी पार्टी ने राजनीति तो अच्छी की मगर इंसानों को पहचानने में भूल की|